खोरी गांव में एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की

6/18/2021 10:44:16 PM

फरीदाबाद, 18 जून (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद जिले के अरावली वनक्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बेघर होने के भय से परेशान एक महिला ने शुक्रवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया ।

पुलिस ने बताया कि अभी दो दिन पहले 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।

उन्होंने बताा कि शुक्रवार को गांव में एक महिला द्वारा अपने ऊपर तेल छिडक़र आत्महत्या करने की कोशिश की गई लेकिन उसके पड़ोसी ने उसे बचा लिया ।

अवैध अतिक्रमण हटाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के कारण विभिन्न राज्यों से आकर खोरी में बसे करीब 50,000 प्रवासी बेघर हो सकते हैं।

न्यायालय के सख्त आदेश के कारण प्रशासन के पास फरीदाबाद-सूरजकुंड रोड के पास वन क्षेत्र पर अतिक्रमण वाले खोरी इलाके में बने 10,000 से ज्यादा मकानों को गिराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

पीडि़त महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर उनका ये मकान टूट जाएगा तो वो कहां जाएंगे और इसी डर से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की।

इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने खोरी में तोड़फोड़ की कार्यवाही को लेकर कहा कि अदालत के आदेश का सम्मान किया जाना चाहिए, मगर साथ ही वहां के लोगों का पुनर्वास भी हरियाणा सरकार को करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों को उजाड़ने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency