रजिस्ट्रियों में फर्जीवाड़ा मिलने पर उचाना के नायब तहसीलदार निलंबित

7/31/2021 8:06:12 PM

जींद, 31 जुलाई (भाषा) हरियाणा सरकार के वित्त आयुक्त ने उचाना के नायब तहसीलदार को रजिस्ट्रियों में फर्जीवाड़ा पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि निलंबन के दौरान नायब तहसीलदार जिला मुख्यालय पर रहेंगे और जिलाधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही साथ ही उपायुक्त को चार्जशीट का मसौदा तैयार कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि निलंबित तहसीलदार की पहचान जगदीश चंद्र के रूप में की गयी है।

उपायुक्त आदित्य दहिया ने जगदीश चंद्र के निलंबन की पुष्टि की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency