जींद जिले में 11000 वोल्टेज की लाईन की चपेट में आकर झुलसा बच्चा

9/19/2021 8:18:50 PM

जींद,19 सितम्बर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के पांजू कला गांव में एक बच्चा 11000 हजार वोल्टेज की लाईन की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया, जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

सांसद द्वारा गोद लिये गये गांव में हुयी इस घटना के बाद बच्चे के पिता ने विद्युत वितरण निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना उस वक्त की है जब पाजू कलां गांव में नौ साल का जयंत अपने घर की छत पर खेल रहा था । उन्होंने बताया कि घटना में जयंत बुरी तरह झुलस गया है ।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस सारे घटनाक्रम के पीछे बिजली वितरण निगम की लापरवाही है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव को आदर्श गांव योजना के तहत सांसद ने गोद लिया है ।
पुलिस ने बताया कि झुलसे बच्चे के पिता बक्सी राम ने पुलिस को मामले में शिकायत दी है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency