सिंघू बॉर्डर पर युवक से मारपीट के मामले में आरोपी नवीन को मिली जमानत

10/23/2021 8:17:33 PM

सोनीपत, 23 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के सोनीपत में जिला अदालत ने सिंघू बॉर्डर के पास मुर्गा विक्रेता के साथ मारपीट के आरोपी नवीन को शनिवार को जमानत प्रदान की। अदालत ने 30 हजार के मुचलके पर जमानत दी।
सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के पास गत बृहस्पतिवार को एक मुर्गा विक्रेता मनोज के साथ आरोपी नवीन ने कथित तौर पर मारपीट की थी। पुलिस के अनुसार नवीन खुद को निहंग सिख बताता है।
सोनीपत पुलिस ने शनिवार को नवीन को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 30 हजार के मुचलके पर जमानत प्रदान की गई।
अदालत से बाहर आने के बाद नवीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसने किसी के साथ मारपीट नहीं की और ना ही उसने किसी से पैसे लिए। नवीन ने दावा किया कि उस पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency