फरीदाबाद में कोविड-19 के 1037 नए मामले

1/12/2022 10:47:10 PM

फरीदाबाद, 12 जनवरी (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1037 नए मामले सामने आए और इस अवधि में 45 लोग महामारी को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले में कोविड-19 के 91 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और गृह-पृथक-वास में 5,667 लोगों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिले में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 5758 हो गई है।
यादव ने कहा कि पिछले 24 घंटे में जिले में संक्रमण के 1037 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 45 लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिले में ठीक होने की दर 93.91 प्रतिशत है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency