प्रत्येक भवन के लिये अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना आवश्यक : चौटाला

1/21/2022 10:52:49 PM

फरीदाबाद, 21 जनवरी (भाषा) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रत्येक भवन के लिए दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है और अग्निशमन विभाग को इस संबध में सभी विभागों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया ।

चौटाला ने कहा कि सभी भवन के लिये अग्निशमन नियमों का पूरा करने से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए अग्निशमन विभाग सभी विभागों को नोटिस जारी करे और एक महीने के अंदर अगर वह रिपोर्ट नहीं देते हैं तो संबंधित विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान यह दिशा-निर्देश दिया ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency