युवक कांग्रेस ने भगवंत मान तथा केजरीवाल का पुतला फूंका

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 10:23 PM (IST)

जींद, 31 मई (भाषा) पंजाब कांग्रेस के युवा नेता एवं लेाकप्रिय पंजाबी गायक की हत्या के विरोध में प्रदेश युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया तथा पंजाब एवं दिल्ली के मुख्यमंत्रियों क्रमश: भगवंत मान एवं अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंककर रोष जताया।
हरियाणा प्रदेश युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमनदीप बेलरखां ने चेताया कि अगर सरकार ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो युवा कांग्रेस पंजाब सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरु कर देगी।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमनदीप ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ गयी है । उन्होंने कहा कि कभी हथियारों का जखीरा मिल रहा है तो कभी विपक्षी दल के नेताओं पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा में कटौती किये जाने के एक दिन बाद ही कांग्रेस नेता एवं पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की बदमाशों ने दिनदहाडे गोली मार कर हत्या कर दी थी ।

युवक कांग्रेस ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफे की मांग की ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static