हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परिणाम घोषित, रोहतक की काजल पूरे राज्य में पहले स्थाल पर

6/15/2022 4:10:21 PM

भिवानी, 15 जून (भाषा) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च-2022 में ली गई सीनियर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 87.08 प्रतिशत और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 फीसदी रहा। रोहतक के निडाना की छात्रा काजल 498 अंक लेकर पूरे प्रदेश में पहले स्थाल पर रही।
भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही छात्रा काजल ने 498 अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि छात्रा मुस्कान एवं साक्षी ने 496 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि तृतीय स्थान पर श्रुति एवं पूनम रहीं जिन्होंने 495 अंक अर्जित किये।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,45,685 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे जिनमें से 2,13,949 उत्तीर्ण हुए एवं 23,604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 1, 17, 228 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,102 उत्तीर्ण हुईं और 8,693 की कम्पार्टमेंट आयी।
उन्होंने बताया कि छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.51 रहा, जबकि 1,28,457 छात्रों में से 1,07,847 उत्तीर्णय हुए एवं 1,4911 की कम्पार्टमेंट आयी। उन्होंने बताया कि इस तरह से छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.96 रहा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 06.55 फीसदी ज्यादा उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ बढ़त हासिल की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency