हरियाणा के रेवाड़ी में प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव का पुतला जलाया

6/18/2022 9:53:49 PM

रेवाड़ी, 18 जून (भाषा) हरियाणा में कुछ लोगों ने अपने समुदाय का कथित अनादर करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह यादव का शनिवार को पुतला जलाया । हालांकि राज्य सरकार में मंत्री रह चुके यादव ने इन आरोपों को खारिज कर दिया ।
दिल्ली पुलिस के साथ हालिया टकराव में यादव ने कथित रूप से एक पुलिसकर्मी को उसके समुदाय के नाम से बुलाया था ।

इस कथित घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो गया है जिसके बाद समुदाय के नेताओं ने यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था ।

कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को दावा किया था कि पुलिसकर्मी ने स्वयं की पहचान उक्त समुदाय के सदस्य के रूप में की और उन्होंने उसकी टिप्पणी पर केवल प्रतिक्रिया दी ।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बात वापस ले ली है लेकिन समुदाय के सदस्य मान नहीं रहे हैं। समुदाय के लोगों ने यहां राजेश पायलट चौक पर यादव का पुतला फूंका।

समुदाय के सदस्यों ने कहा कि कांग्रेस नेता ने समुदाय का अपमान किया है और इसके लिये उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिये ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency