रेल कर्मियों ने अग्रिपथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन

6/29/2022 11:05:33 PM

जींद, 29 जून (भाषा) आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के तहत नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने अग्निपथ योजना तथा रेलवे की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुये युनियन के नेता ने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है, इस कारण युवा देशभर में इसका विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि शांतिपूर्वक ढंग से विरोध करें, वहीं सरकार को चाहिए कि अग्निपथ योजना को जल्द से जल्द वापस ले।
युनियन के नेता ने कहा कि नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन पूर्ण रूप से अग्निपथ योजना का विरोध करती है और इसके अलावा जब तक मजदूर विरोधी फैसलों का सरकार वापस नहीं लेती तब कर्मचारी संघर्ष करते रहेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency