हिसार के पास सातरोड रेलवे स्टेशन से बंगलादेश के लिए पार्सल ट्रेन रवाना

7/27/2022 9:45:26 PM

हिसार, 27 जुलाई (भाषा) हरियाणा में हिसार के पास सातरोड रेलवे स्टेशन से बुधवार को ‘टेक्सटाइल यार्न’ लेकर एक विशेष पार्सल ट्रेन बांग्लादेश के लिए रवाना हुई।
अधिकारियों के अनुसार, बांग्लादेश में बेनापोल के लिए पार्सल ट्रेन को उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर संभाग द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। सातरोड रेलवे स्टेशन से पहली बार इस तरह की ट्रेन रवाना की गई है।
बयान में कहा गया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के वाणिज्य विभाग के लगातार प्रयासों से हिसार के निर्यातकों ने ट्रकों के बजाय ट्रेन से माल भेजने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि कपड़े के धागे का निर्यात गोयल फ्रेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। रेलवे ने कुल 11,252 कपड़ा पैकेट की माल-ढुलाई से 27.10 लाख रुपये का राजस्व कमाया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency