विदेशी निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है हरियाणा: खट्टर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 06:22 PM (IST)

गुरुग्राम, 16 अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि नया कारोबार शुरू करने के इच्छुक विदेशी निवेशकों के लिए हरियाणा पहली पसंद बनता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विस्तार योजनाओं वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी हरियाणा को सर्वाधिक तरजीह दे रही हैं।

खट्टर ने यहां एक वाणिज्यिक केंद्र के शिलान्यास समारोह में कहा कि नई तकनीक और डिजिटल इंटरफेस से युवा उद्यमियों के लिए पर्याप्त अवसर खुल रहे हैं। इसके चलते राज्य का समावेशी विकास हो रहा है।

इंगका सेंटर द्वारा व्यापार, बैठकों और खरीदारी के लिए एक नया केंद्र बनाया जा रहा है। इंगका सेंटर, इंगका समूह का हिस्सा है, जो स्वीडन की फर्नीचर कंपनी आइकिया के खुदरा व्यापार का संचालन करता है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static