राजकीय उच्च विद्यालय में एक भी अध्यापक नहीं, ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला

9/24/2022 10:26:03 PM

जींद, 24 सितंबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के सफीदों उपमंडल के गांव मलिकपुर के राजकीय उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा अन्य किसी अध्यापक के न होने से यह स्कूल एक प्रकार से अध्यापक विहीन हो गया है, जिसके रोषस्वरूप ग्रामीणों ने शनिवार को स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी ।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रदर्शन में ग्रामीणों के साथ-साथ गांव की महिलाएं और इस स्कूल में पढऩे वाले बच्चे भी शामिल रहे।
ग्रामीणों का कहना था कि सरकार ने पहले तो उनके गांव के स्कूल को 12वीं से घटाकर 10वीं तक का कर दिया, लेकिन उसके बावजूद भी यहां अध्यापक नहीं हैं । उन्होंने कहा कि यहां पर अब सिर्फ मुख्य अध्यापक हैं जो कि स्कूल के प्रबंधन एवं अधिकारियों के साथ बैठकों में व्यस्त रहते हैं।
उन्होंने बताया कि पहले यह स्कूल बढिय़ा चल रहा था लेकिन जब से सरकार की तबादला नीति आई है तब से यहां के अध्यापक अपना-अपना तबादला करवाकर अन्यत्र कहीं चले गए हैं और हालात ये हो गए हैं कि यह स्कूल बंद होने के कगार पर पहुंच गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency