पब्लिक हेल्थ का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, फाइलें रोककर रखता था घूसखोर

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 07:00 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी में जनस्वास्थ्य विभाग के अकाउंट ब्रांच में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने कार्रवाई करते हुए विभाग के क्लर्क अजय को 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय जींद का निवासी बताया जा रहा है और फिलहाल उसकी नियुक्ति चरखी दादरी जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में थी।

जानकारी के अनुसार, एक ठेकेदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दी थी कि बिल पास करने के लिए अकाउंट ब्रांच में कुल रकम का एक प्रतिशत रिश्वत मांगी जा रही थी। रिश्वत न देने पर उसकी फाइल 3 सप्ताह से लंबित रखी गई थी। शिकायत पर निरीक्षक जय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया गया।

देर रात टीम ने आरोपी अजय को ठेकेदार से 4 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम ने आरोपी से रकम बरामद कर ली है। फिलहाल अजय से पूछताछ जारी है और विभाग में भ्रष्टाचार के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static