सड़क के बीच धंसे सीवरेज ढक्कन से आए दिन हो रहे हादसे, जन-स्वास्थ्य विभाग बेखबर

2/8/2020 1:07:44 PM

रोहतक (मैनपाल) : दिल्ली रोड-सिविल रोड को जोडऩे वाले सैनी स्कूल ङ्क्षलक मार्ग पर सीवरेज ढक्कन नीचे धंसा हुआ है जिसमें आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। वहीं, शुक्रवार को भी एक स्कूटी सवार इसमें गिर पड़ा। हालांकि चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। नगरवासियों के मुताबिक गड्ढे में हर रोज कोई न कोई गिर जाता है।

शुक्रवार को अचानक एक स्कूटी का टायर गड्ढे में गिरने से संतुलन बिगड़ गया, गनीमत रही कि वह पास लगे बिजली के खंभे से नहीं टकराया, वरना एक बड़ा सड़क हादसा हो सकता था। हादसे को लोगों ने जन-स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही बताया। बता दें कि इस मार्ग पर प्राइमरी स्कूल से लेकर कालेज तक है, जिसके चलते इस मार्ग पर आवगमन अधिक रहता है, उसके बावजूद अधिकारी मामले को लेकर सजग नहीं है।

आसपास रहने वाले लोगों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर भी कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके का मुआयना नहीं करते, घटिया सामग्री से मुरम्मत करते हैं, जिससे केवल बजट को हजम करने की मंशा होती है। ऐसे में खमियाजा जनता को ही उठाना पड़ता है।
 

Isha