सरकारी स्कूल के कमरों की हालत जर्जर,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

1/30/2017 4:56:46 PM

होडल(पंकेस):पुनहाना चौक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने कुछ कमरों की स्थित काफी दयनीय है जिनमें दो कमरे तो लगभग पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। उक्त कमरों की छत से पत्थर की टुकडिय़ां भी गिरनी शुरू हो गई है। अगर शिक्षा विभाग ने मामले में गंभीरता से नहीं लिया तो विद्यालय में इन कमरों की छत से गिरने वाले पत्थरों से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। इस कमरे के अलावा विज्ञान रूम भी लगभग जर्जर हो चुका है। विभाग द्वारा उक्त कमरे का रंग रोगन करके उसे नए कमरे का रूप देने का प्रयास किया गया है, लेकिन उसमें आ रही दरारों की तरफ किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है। जिसके कारण उक्त कमरा भी कभी किसी हादसे का कारण बन सकता है। 

 

हालांकि विद्यालय में तैनात शिक्षकों द्वारा विभागीय उच्च अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराया जा चुका है लेकिन वर्षों बीतने के बावजूद भी विभाग द्वारा मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसके कारण यहां पढ़ने वाले छात्रों और अध्यापकों में हमेशा किस हादसे का भया बना रहता है। उक्त विद्यालय में शहर तथा आस-पास के गावों लगभग  560 छात्र शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं। विद्यालय में कुछ कमरे काफी पुरानी होने के कारण उनकी छतों से पत्थर,चूना आदि गिरने लगा है। विद्यालय में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए शिक्षकों ने उक्त कमरों से दूरी बना ली है। जिन कमरों की छतों से पत्थर गिरने की घटना हो रही हैं,शिक्षकों ने अब उन कमरों में मेज कुर्सी आदि रखनी शुरु कर दी हैं।