कैथलः जिला परिषद की बैठक में कुर्सी न मिलने पर भड़के भाजपा MLA, बोले- जिम्मेदारी किसकी है
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 07:18 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः हरियाणा के कैथल में शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा भी शामिल हुए, लेकिन कुर्सी न मिलने पर भड़क गए और ना उनके नाम की नेम प्लेट लगी हुई थी। इसके चलते अधिकारियों पर भाजपा विधायक भड़क गए। इसके बाद उन्हें 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा।
विधायक सतपाल जांबा ने अधिकारियों से पूछा कि कुर्सी और नेमप्लेट लगाने की जिम्मेदारी किसकी है। इसके साथ उन्होंने चेयरमैन कर्मबीर कौल से कहा कि जब हमारी सीट नहीं लगानी थी तो हमें मीटिंग के लिए लेटर क्यों भेजा? इसके बाद नगर परिषद के अधिकारियों ने तुरंत विधायक के लिए नेम प्लेट के साथ कुर्सी लगवाई और चेयरपर्सन के कहने पर बैठ गए।
बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा
इसको लेकर जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने कहा कि हमने सभी विधायकों और MP साहब की नेम प्लेट बनवाई हुई थी। लेकिन मौजूद नहीं होने पर उनकी नेम प्लेट और कुर्सी हटा दी गई। ताकि स्पेस बन सके। जिला परिषद की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इस बैठक में विधायक सतपाल जांबा के अलावा जिला परिषद सीईओ सुशील कुमार, डिप्टी सीईओ रीतू लाठर सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)