न्यायिक हिरासत में भेजा पुनिया हत्याकांड का आरोपी, इस तरह से खुला केस

1/26/2021 8:41:00 AM

यमुनानगर (ब्यूरो) : सैक्टर-17 निवासी अनिल पूनिया की हत्या कर शव नहर में फैंकने के आरोपी नाहरपुर निवासी रफाकत को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी ने कबूल किया कि उसे पैसे न देने पड़े इसलिए उसने पुनिया की हत्या की। सी.आई.ए. इंचार्ज राकेश कुमार ने कहा कि आरोपी को 3 बार रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। शव अभी तक नहीं मिला है और नहर में तलाश की जा रही है। 

इस तरह से खुला केस
हुडा थाना पुलिस ने सेक्टर-17 निवासी डॉक्टर सुनील पुनिया ने शिकायत दी थी कि उसका भाई 48 साल का अनिल पुनिया 21 दिसंबर को गढ़ी मुंडो में गया था। वहां से वह वापस नहीं आया। उनकी काफी तलाश भी की, लेकिन पता नहीं चला। इस शिकायत पर पुलिस ने 24 दिसंबर को धारा-346 में केस दर्ज कर लिया था। वहीं बाद में केस सी.आई.ए. 1 को ट्रांसफर कर दिया गया था। क्योंकि केस दर्ज होने के बाद कई अहम बातें सामने आई। सामने आया था कि अनिल उस दिन नाहरपुर निवासी रफाकत के साथ था। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही थी। उसने अनिल की हत्या कर शव नहर में फेंकने की बात कबूल की थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी ने कहा कि रॉड से हमला कर हत्या की गई। इसके बाद शव नागल के पास नहर में फेंक दिया।

Manisha rana