लंबित केसों की संख्या के मामले में देश में 5वें स्थान पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, शीर्ष पर है उत्तर प्रदेश

2/12/2023 10:20:42 AM

हरियाणा (स्पेशल डेस्क) : अदालतों में लंबित मुकदमों की संख्या के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का देश में पांचवां स्थान आता है। राज्यसभा में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 तक पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लंबित मुकद्दमों की संख्या 4.47 लाख हैं। अदालतों में लंबित मुकद्दमों की सूची में इलाहाबाद हाईकोर्ट शीर्ष स्थान पर आता है। यहां 10,32,228 लंबित केस हैं जो देश के किसी भी हाईकोर्ट से ज्यादा हैं। इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट का स्थान आता है, यहां लंबित केसों की संख्या क्रमश: 6, 33787 और 6,10,734 1

19 पद हैं खाली

अगर हाईकोर्ट में जजों के खाली पड़े पदों की बात करें तो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में 19 पद खाली पड़े हैं। यहां जजों के कुल 85 पद स्वीकृत हैं जिनमें 64 स्थायी और 21 अतिरिक्त हैं। हालांकि फिलहाल 39 स्थायी और 27 अतिरिक्त जज कार्यरत हैं। इस तरह हाईकोर्ट को 25 और जजों की आवश्यकता है लेकिन हाईकोर्ट में 6 अतिरिक्त जज पहले से ही अतिरिक्त जज के रूप में काम कर रहे हैं जबकि अतिरिक्त जजों की संख्या केवल 21 होनी चाहिए।
 

सिर्फ 9 जज हैं कार्यरत

वहीं पड़ोसी राज्य हिमाचल के हाईकोर्ट में 9 जज कार्यरत हैं। जबकि स्वीकृत जजों की संख्या 17 है। यहां 4 स्थायी और 4 अतिरिक्त जजों की कमी है। जहां तक लंबित केसों की संख्या की बात है तो यहां 91,210 केस पेंडिंग हैं।

 

एक भी महिला मुख्य न्यायाधीश नहीं

मौजूदा समय में देश के किसी भी हाईकोर्ट में एक भी महिला मुख्य न्यायाधीश के पद पर नहीं है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के लिए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस सबिना के नाम पर मोहर लगाई है। हालांकि अभी तक सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को केंद्र सरकार ने अधिसूचित नहीं किया है।

 

2.84 लाख महिला वकील हैं देश में

बार काऊंसिल ने हाल ही में 15 राज्यों का डेटा जारी किया था। इस डेटा के मुताबिक, देश में कुल 15,42,855 वकील हैं जिनमें 2,84,507 सिर्फ महिला हैं जो कुल वकीलों का 15.31 प्रतिशत बनता है। वहीं, पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल में 1.2 लाख वकील हैं जिनमें तकरीबन 22 हजार महिला वकील हैं।

Content Writer

Manisha rana