आशुतोष धनखड़ पर हुए हमले को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जताया रोष

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 10:02 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के एडवोकेट आशुतोष धनखड़ पर बुधवार देर शाम हुए कातिलाना हमले पर कड़ा रोष प्रकट किया है और जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है। बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष जसदेव सिंह बरार और मानद सचिव श्रवण सिंह टिवाना ने जारी बयान में कहा कि हमले के आरोपियों को कानूनन कड़ी सजा मिलनी चाहिए

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि बार एसोसिएशन अपने साथी   एडवोकेट आशुतोष धनखड़ के साथ खड़ी है और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि आशुतोष अपने कार्यालय से घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में असामाजिक तत्वों (आरोपियों) ने उन पर जानलेवा हमला किया है। श्री बरार ने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं है। आरोपियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए   जिससे असामाजिक तत्वों को कड़ा सबक मिले और आमजन अपने आप को  सुरक्षित महसूस करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static