पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर बोल रहे प्रधानमंत्री मोदी की वाणी: किसान नेता

9/14/2021 6:14:54 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में रास्ते को लेकर आज किसान नेताओं और सोनीपत के अधिकारियों की बैठक हुई। किसान नेताओं ने पंजाब सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाणी बोल रहे हैं।

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर किसान नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि इतने महीनों बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को किसानों की याद आई है और वह कह रहे हैं कि किसानों की वजह से नुकसान हुआ है। किसान सिर्फ टोल प्लाजा और रिलायंस के पंप के सामने ही धरने पर बैठे हैं। किसानों ने कहा कि ऐसी भाषा बोल कर उन्हें लग रहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाणी बोल रहे हैं। 

किसान नेता मनजीत राय ने कहा कि यह सरकार की चाल है, वह पहले पंजाब और फिर हरियाणा से आंदोलन समाप्त करवाना चाहते हैं क्योंकि दिल्ली में यह किसानों को जाने ही नहीं देंगे। वहीं एचएनआरसी की रिपोर्ट पर बोलते हुए कहा कि सभी जाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोले कि किसानों के ऊपर लाए गए तीनों कृषि कानून रद्द कर दें और एमएसपी पर लिखित में एक कानून बना दें। किसान अपने घर वापस चले जाएंगे और सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी। 

Content Writer

Shivam