टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत पंजाब के किसान की मौत

3/19/2021 10:55:09 AM

बहादुरगढ़ (प्रवीण): टिकरी बॉर्डर पड़ाव के दौरान आंदोलन से जुड़े पंजाब के रहने वाले करीब 80 वर्षीय किसान की बृहस्पतिवार की शाम को अचानक तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। जानकारी अनुसार पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव मुंडेकी का रहने वाला भजन सिंह अपनी पत्नी सुमित्राबाई व गांव के अन्य किसानों के साथ तीनों कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए टीकरी बॉर्डर पड़ाव में शामिल था। वह बहादुरगढ़ के सैक्टर-9 बाईपास पर नए बस स्टैंड के नजदीक किसानों के जत्थे के साथ डटा हुआ था।

बृहस्पतिवार की शाम को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। साथी किसान उसे तुरंत इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर गए, जहां डाक्टर ने जांच दौरान भजन सिंह को मृत घोषित कर दिया। सैक्टर-9 पुलिस चौकी से जांच अधिकारी के अनुसार मृतक 6 बच्चों का पिता था। उसके पास 4 बेटियां व 2 बेटे हैं। उसकी मौत हृदयघात से होने की आशंका जताई गई है। हालांकि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha