कुंडली धरने पर लंगर सेवा में लगे पंजाब के किसान की मौत

2/24/2021 9:09:33 AM

राई (दीक्षित): कुंडली धरना स्थल पर लंगर सेवा कर रहे पंजाब के किसान की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। पंजाब के जिला तरनतारन के गांव नदहोर का रहने वाला मंगल सिंह (40) फिलहाल कई दिन से कुंडली धरना स्थल पर आया हुआ था। सोमवार रात को जब वह लंगर तैयार कर रहा था तो अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा। जब उसने साथियों को बताया तो वह उसे तुरंत धरना स्थल पर चिकित्सक के पास ले गए। जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे एम्बुलैंस में सामान्य अस्पताल में लेकर आया गया।

यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha