पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने ली शपथ, नायब सैनी और भगवंत मान रहे मौजूद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 02:29 PM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की मौजूदगी में न्यायमूर्ति शील नागू ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के सीएम नायब सैनी और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगभग 7 महीने पहले जस्टिस शील नागू के लिए प्रमोशन की सिफारिश की गई थी। जिसके बाद पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार ने उनके चीफ जस्टिस बनने का नोटिफिकेशन जारी की थी।