''पंजाब केसरी'' ने अंबाला में करवाया चेस कम्पिटीशन, 260 बच्चों ने लिया हिस्सा

2/3/2020 2:01:11 AM

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला कैंट में पंजाब केसरी समूह द्वारा 18 वें चेस कम्पिटीशन का आयोजन किया गया। चेस प्रतियोगिता में पंजाब केसरी ग्रुप के डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की व प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए 260 बच्चों ने हिस्सा लिया।

बता दें कि पंजाब केसरी समूह 18 प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कर चुका हैं। इसकी शुरुआत पंजाब से की गई थी, लेकिन अब हरियाणा में भी बच्चों के टैलेंट को निखारने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

पंजाब केसरी समूह के डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा ने बताया उनका मकसद बच्चों को नशे सहित बुरी आदतों की तरफ जाने से रोकना है। उनके इस मकसद में काफी सहयोग मिल रहा है। 

साथ ही छोटे शहरों में कोच की कमी पर श्री चोपड़ा ने कहा इनके रिजल्ट आने वाले सालों में देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया इस तरह के आयोजन आने वाले दिनों में हरियाणा के अन्य जिलों में भी करवाए जाएंगे।

Shivam