संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद पंजाब नेताओं का बड़ा ऐलान, जत्थे बंदियों से की ये अपील

5/5/2021 7:33:13 PM

सोनीपत (पवन राठी): संयुक्त किसान मोर्चा की बुधवार को पंजाब के 32 जत्थे बंदियों के साथ बैठक हुई। बैठक में पंजाब के 32 यूनियन के नेता मौजूद रहे। इन नेताओं ने ऐलान करते हुए सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का विरोध करने की अपील की। उन्होंने कहा 8 तारीख को पंजाब के सभी दुकानदार और किसान सड़कों पर आकर लॉकडाउन का विरोध करें।

वहीं इससे पहले 7 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा के तहत देशभर के किसान नेताओं के साथ बैठक होगी। जिसमें देशभर में लॉकडाउन के विरोध करने की अपील की जाएगी। किसान नेताओं ने कहा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए लॉकडाउन लगा रही है। कोरोना बीमारी जरूर है, लेकिन महामारी नहीं है। सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की, जबकि लॉकडाउन लगाना किसी समस्या का समाधान नहीं है। इसी के साथ 10 और 12 तारीख को बड़ी संख्या में जत्थे बंदियों को सभी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

vinod kumar