सिरसा में ट्रक से अवैध शराब की 350 पेटियां बरामद, गुजरात पहुंचानी थी खेप, चालक काबू
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 05:17 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा के सिरसा जिले में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। डबवाली क्षेत्र में सीआईए डबवाली उप निरीक्षक राजपाल की टीम ने शराब की 350 पेटियों से भरे ट्रक पकड़ा है और चालक को भी गिरफ्तार किया है। इस शराब की पेट्टियों की कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी अमरजीत सिंह निवासी गांव पाडा थाना मुनक तहसील असंध जिला करनाल का रहने वाला है। ट्रक में 350 पेटी शराब अंग्रेजी मार्का शराब को पंजाब से लाया गया था और इसे गुजरात पहुंचाना था। आरोपी ट्रक चालक ट्रक में जिप्सम के कट्टों के बीच शराब की पेटियां छुपाकर गुजरात ले जा रहा था। पुलिस ने डबवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जो आरोपी को अदालत मे पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करेंगे और सप्लाई करवाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
डबवाली एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान राजस्थान नंबर एक ट्रक का पकड़ा। पकड़े ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से 350 पेटी शराब अंग्रेजी मार्का शराब पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)