राम रहीम से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस की एसआईटी टीम सुनारिया जेल पहुंची

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 10:44 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम पर आरोपों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। जानकारी के मुताबिक राम रहीम पंजाब के बहिबल कलां व कोटपूरा गोलीकांड मामले में मुख्य दोषी पाया गया है। जिसके चलते पंजाब पुलिस की एसआईटी जांच करने के लिए सुनारिया जेल पहुंची। लेकिन पिछले दो दिनों से रोहतक के डीएम व जेल प्रशसन नहीं मिलने दे रही है। रोहतक के डीएम की अनुमति के बाद ही पंजाब एसआईटी को सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम से मिलने दिया जाएगा।

PunjabKesari, punjab police, ram rahim, sunaria, jail, SIT

इस मामले में जेल मंत्री कृष्ण लाल पवार का कहना कि रोहतक के डीएम जब तक अनुमति नहीं देता हम मिलने की इजाजत नहीं दे सकते। एसआईटी डीएम से बात करे जैसे ही डीएम आदेश देंगे तब उन्हें मिलने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जेल में मिलने वाले कैदियों की प्रक्रिया है कि सप्ताह में 35 पुरुषों व 65 महिलाओं की मिलने की इजाजत है। जिनके रजिस्टर्ड नाम हमारी लिस्ट में हैं, केवल उन्हें की मिलने की इजाजत हैं। जेल विभाग को जो आदेश आएंगे, उसके बाद एसआईटी से बात की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static