पंजाब की भगवंत मान सरकार बदले की भावना से कर रही है कार्रवाई : धर्मपाल शांडिल्य
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 05:03 PM (IST)
इंद्री (मैनपाल कश्यप) : पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी धर्मपाल शांडिल्य ने कहा कि पंजाब केसरी पत्र समूह के प्रतिष्ठानों पर की गई छापेमारी मीडिया की आवाज को दबाने का प्रयास है।
धर्मपाल शांडिल्य ने कहा कि पंजाब केसरी पत्र समूह की पत्रकारिता की परंपरा हमेशा निर्भीक और निष्पक्ष रही है। उन्होंने कहा कि यह वही अख़बार समूह है जिसने आपातकाल जैसे कठिन समय में भी सच्चाई के साथ खड़े रहकर जनता की आवाज बुलंद की थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया चौथा स्तंभ है और उसकी स्वतंत्रता पर किसी भी प्रकार का दबाव लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
वर्तमान सरकार आलोचना सहन नहीं कर पा रही और इसी कारण इस तरह की कार्रवाइयों का सहारा लिया जा रहा है, जो बेहद निंदनीय है।धर्मपाल शांडिल्य ने कहा कि भाजपा स्वतंत्र पत्रकारिता के समर्थन में मजबूती से खड़ी है और किसी भी सूरत में मीडिया की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)