पलक झपकते ही बैग से गायब हुआ पर्स, दिवाली पर खरीददारी करने आई थी महिला

10/30/2021 2:39:45 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण):  दिवाली के कारण शहर के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से लोग भी खरीददारी करने के लिए शहर में आ रहे है। इसी के चलते जेब कतरे, छीना झपटी करने वाले गिरोह भी अब सक्रिय हो गए है। ताजा मामला तब सामने आया जब एक महिला का पर्स पलक झपकते ही चोर ने गायब कर दिया गया। महिला के बैग में पर्स रखा हुआ था और पर्स में बीस हजार रूपए व एक दस के नोट की गड्डी होने की बात भी महिला ने बताई। लेकिन पर्स गायब कहा हुआ इस बात का पता महिला को नहीं लग पाया। 

पीड़ित महिला पुष्पता का कहना था कि वह गांव माछरौली की रहने वाली है और अपने बच्चों के लिए खरीददारी करने आई थी। उसने एक दुकान से खरीददारी कर भी ली थी। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसने देखा कि बैग की चैन खुली हुई है और उसमे रखा रूपयों का पर्स गायब है। महिला उसी समय बाजार में स्थित सदर थाना पहुंची, लेकिन वहां भी उसे न्याय दिए जाने की बजाय सदर थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई। महिला वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से आरोपी को पकडऩे की गुहार लगाती रही,लेकिन वहां मदद की बजाय उसे सिटी थाना जाने की ही बात कही गई। महिला का कहना था कि दुकान से खरीददारी करने व पर्स चोरी होने की घटना के बीच मामूली अंतर का ही फर्क था।
 

Content Writer

Isha