कोविड सेंटर में दारू के जाम छलका रहे थे कर्मचारी, पुलिस के पहुंचने से पहले हो गए फरार

9/11/2020 12:09:56 PM

जींद(अनिल): कोरोना को कंट्रोल करने के लिए नागरिक अस्पताल के मलेरिया कार्यालय में बनाया गया एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) कार्यालय शाम ढलते ही मधुशाला बन जाता है। कर्मचारी कार्यालय के अंदर ही बैठकर शराब का सेवन करते हैं।

बुधवार रात को भी दो कर्मचारी कार्यालय के अंदर ही बैठकर शराब के प्याले छलका रहे थे। जब इसकी भनक पुलिस व मीडिया कर्मियों को लग गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही कर्मचारी शराब की बोतल व खाने का सामान कार्यालय में छोड़कर फरार हो गए। वहां से भाग रहे कर्मचारी मीडिया के कमरों में कैद हो गए। सिविल लाइन पुलिस ने कार्यालय के अंदर से कुर्सी पर रखी शराब की बोतल, शराब से भरे हुए गिलास व खाने के सामान को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर पाले राम ने बताया कि उन्हें अस्पताल कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा शराब पीने की सूचना मिली थी जिस पर संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 

Isha