चीन की कंपनी इको ग्रीन पर उठने लगे सवाल, कंपनी का ठेका तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग

6/20/2020 1:06:06 PM

फरीदाबाद (महावीर गोयल) : गुरुग्राम व फरीदाबाद में डोर टू डोर कचरा कलैक्शन का काम कर रही चीन की कंपनी इको ग्रीन पर अब सवाल उठने लगे हैं। अब लोग कंपनी का ठेका तुरंत प्रभाव से रद्द करने की पुरजोर मांग कर रहे हैं। हालांकि कंपनी की कार्यशैली हमेशा विवादों में रहने के कारण यह मांग पहले से ही की जा रही है परंतु अभी तक अधिकारी मात्र अल्टीमेटम देकर कंपनी को मोहलत देते आ रहे थे परंतु अब मामला देशभक्ति से जुड़ गया है और अब इको ग्रीन को लेकर लोगों में रोष चरम पर है।

दिसम्बर, 2017 में इको ग्रीन एनर्जी ने गुरुग्राम-फरीदाबाद में कचरा प्रबंधन का काम संभाला था। हालांकि अब लगभग पूरे शहर से डोर टू डोर कचरा कलैक्शन होने की बात कागजों में कही जा रही है परंतु वास्तविकता यह है कि नगर निगम सदन की लगभग हर बैठक में इको ग्रीेन की कार्यशैली को लेकर जमकर पार्षदों और अधिकारियों के बीच तनातनी होती है और पिछले लंबे अर्से से पार्षद इको ग्रीन का ठेका तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग कर रहे हैं परंतु इसके बावजूद अधिकारी इको ग्रीन का ठेका रद्द करने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे।

Edited By

Manisha rana