हिसार में काउंटिंग प्रक्रिया पर उठाए सवाल, नगरपालिका प्रत्याशियों ने की जांच की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 04:28 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : निगम हिसार से वार्ड नं.-4 से निर्दलीय प्रत्याशी जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान के छोटे भाई सुनील चौहान व अन्य पार्षद उम्मीदवारों ने हिसार नगर निगम में वोट की काउंटिंग प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए दोबारा चुनाव करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत जिला उपायुक्त के माध्यम से चुनाव आयोग को की जाएगी।

हिसार के वार्ड-4 से उम्मीदवार सुनील चौहान व अन्य उम्मीदवारों जतिन शर्मा, चन्द्रभान, सुरेंद्र सैनी आदि ने बताया कि सुबह चुनावों की गिनती के समय उनके एजेंटों को काउंटिंग में कॉपी व पैन यह कहते हुए अंदर नहीं ले जाने दिया गया कि उन्हें अंदर कापी पैन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। लेकिन उन्हें किसी प्रकार का कॉपी पैन वहां उपलब्ध नहीं करवाया गया। इसके अलावा जो भी प्रत्याशी थे, उन्हें इवीएम मशीन चैक करवाई गई। तब उनकी बैटरी 100 प्रतिशत चार्ज मिली। जिससे चुनाव में धांधली के संकेत स्पष्ट नजर आ रहे हैं। प्रत्याशी जाने से पहले ही ईवीएम खुल चुकी थी और गिनती अपने आखिरी चरण में थी। हिसार नगर निगम चुनाव में नगर निगम चुनाव में सभी वार्ड प्रत्याशियों की भाजपा को छोड़कर सभी प्रत्याशी के साथ ऐसी ही घटना हुई है।

प्रत्याशियों ने की जांच की मांग

उक्त सभी प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि 11 मार्च को BDPO ऑफिस में 12 EVM मशीनें आई थी। जिनके बारे में अधिकारियों से पूछने से उन्होंने बताया कि ये फतेहाबाद के गुरुद्वारा कमेटी के चुनावों की मशीनें हैं, तो उन्होनें कहा लेकिन अभी तो कोई चुनाव हुआ ही नहीं है। इन मशीनों को ले जाने का वीडियो भी हमारे पास है। ये मशीने कहां से आई उन मशीनों की जांच के आदेश दिए जाएं और चुनाव होने के बाद महावीर स्टेडियम में रखी गई सभी मशीनों की वीडियो फुटेज जारी करवाई जाए और कब्जे में ली जाए। सभी प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई कि उक्त पहलुओं और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ हुए घटनाक्रम की गहनता से जांच करवाई जाए। वहीं वार्ड नंबर 2 के प्रत्याशी ने भी EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static