आज खड़ा होगा 30 लाख से बने रावण का पुतला, ऊंचाई दंग कर देगी

10/13/2018 12:39:05 PM

पंचकूला(ब्यूरो): भारत में दशहरे और दीपावली के त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं देश व प्रदेश में इन त्यौहारों के लेकर हर तरफ तैयारियों का जोर देखने को मिल रहा है। वहीं इस त्यौहार की तैयारी पंचकूला के सेक्टर 5 में भी देखने के मिली, जहां इस बार 210 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है। 

जो अाज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के खाली पड़े 12 एकड़ के ग्राउंड में खड़ा कर दिया जाएगा। जो लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुका है। रामलीला क्लब बराड़ा अंबाला के अध्यक्ष राणा तेजिंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रावण के पुतले पर 30 लाख खर्च अाएगा।

21 मंजिला होगी रावण के पुतले की लंबाई
10 फुट का एक कान जिसमें 4 फुट का कुंडल होगा 
 48 फुट की होगी मुंछे
10 फुट होगा सिर के उपर का छत्र 
50 फुट का होगा रावण का मुकुट
 

Deepak Paul