RAC टिकट वालों को अब नहीं होगी सीट की टेंशन, रेलवे करने जा रहा है बड़ा बदलाव
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 05:02 PM (IST)

डेस्क टीम : रेलवे में RAC टिकट पर AC कोच में यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने RAC (Reservation against cancellation) टिकट के नियमों में बदलाव कर इसे लागू कर दिया है। नए नियम के मुताबिक ट्रेनों में RAC टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को AC कोच में अब फुल बेडरोल दिया जाएगा।
नए नियम से पहले तक होती थी ये परेशानी
पहले था ये नियम
रेलवे के पुराने नियम में अनुसार RAC टिकट पर यात्रा करने वालों को साइड लोअर बर्थ की आधी सीट पर यात्रा करनी पड़ती थी। जो कि किसी दूसरे यात्री के साथ में सीट शेयर पड़ती थी। वहीं AC में भी RAC टिकट वाले 2 यात्रियों को मिला कर एक ही बेडरोल दिया जाता था।
ये है नया नियम
रेलवे के नए नियम के अनुसार अब यात्रियों को पूरा बेडरोल सेट के दिया जाएगा। इस नियम के अनुसार RAC यात्रियों को पैकेट बंद बेडरोल दिया जाएगा। वहीं 2 बेडशीट, एक कंबल, एक तकिया और तौलिया भी दिया जाएगा। रेलवे ने उन यात्रियों को बड़ी राहत दी है जो पूरे पैसे देकर आधी टिकट पर सफर कर रहे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)