रादौर की बेटियों को 'बाहुबली' बनाने की तैयारी शुरू, 100 के करीब छात्राएं ले रहीं ट्रेनिंग

5/10/2017 3:24:35 PM

यमुनानगर (कुलदीप सैनी):यमुनानगर के उमंडल रादौर में स्कूल जाने वाली बेटियों को बाहुबली बनाने की तैयारी शुरू हो गई हैं। जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से रादौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कराटे की ट्रेनिंग देने के लिए कैंप लगाया गया। 15 दिन तक चलने वाले इस ट्रेनिंग कैंप में 100 के करीब छात्राएं आत्मरक्षा करने के गुर सीख रही हैं। 

ट्रेनिंग की जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना ने बताया कि एेसे ट्रेनिंग कैंप से छात्राएं आत्मनिर्भर होती हैं और बुरी स्थिति में खुद की रक्षा करने में आत्मविश्वास पैदा होता है।

बाल कल्याण विभाग की इस पहल को अभिभावकों के साथ साथ खंड शिक्षा अधिकारी ने भी सराहा है। विभाग द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में समर कैंप लगाने की पेशकश भी की गई है।