राधा स्वामी दिनोद के संत कंवर साहब ने ओपी चौटाला जी के निधन पर जताया शोक
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 04:27 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है। राजनेताओं के साथ आम जनता और धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के लोग भी उनके निधन के पश्चात उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं।
इसी कड़ी में आज राधा स्वामी दिनोद के परम संत कंवर महाराज ने सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म हाउस में पहुंचकर स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी। संत हजूर साहब महाराज ने कहा कि स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी थे। उनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र को भी गहरी क्षति पहुंची है।
कैबिनेट मंत्री ने भी जताया शोक
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने भी तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंचकर स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला ने हमेशा प्रदेश के हित में ही काम किया। वहीं, पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने भी तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंचकर स्वर्गीय चौटाला को अपनी श्रद्धांजलि दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)