जेल में बंदी बन सकेंगे रेडियो जॉकी, जेल में रेडियो स्टेशन की हुई शुरूआत(VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 05:31 PM (IST)
अंबाला की सेंट्रल जेल यूँ तो कई मामलों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है...लेकिन इस बार अंबाला की सेंट्रल अपनी अनोखी पहल को लेकर खूब वाहवाही बटोर रही है.. बता दें कि जेल में बंद बंदियों के आचरण में सुधार के मद्देनजर जेल प्रशासन ने जेल के अंदर रेडियो स्टेशन शुरू किया है...जिसका संचालन पूर्ण रूप से बंदी ही करेंगे... इसके लिए बकायदा जेल के 6 बंदियों को ट्रेनिंग दी गई थी...जो अब जेल में बने रेडियो स्टेशन में रेडियो जॉकी की भूमिका निभा रहे हैं....