राहुल व प्रियंका गांधी किसानों के समर्थन में जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत पर पंजाब  बॉर्डर पहुंचे: जगदीप घणघस

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 06:08 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी ): पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत जारी है। आज उनके मरणव्रत का 18वां दिन है। वहीं लगातार किसान नेता उनसे मिलने आ रहे हैं। ऐसे में हरियाणा से किसान नेता और वरिष्ठ वकील हरियाणा जागलान खाप के अध्यक्ष जगदीप घणघस भी अपना समर्थन देने के लिए डल्लेवाल से मिलने पहुंचे। वहीं इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से अपील भी की है।राहुल व प्रियंका गांधी किसानों के समर्थन में जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत पर पंजाब  बॉर्डर पहुंचे व खुल कर समर्थन करके जाएं।

किसान नेता जगदीप घणघस ने अपील करते हुए कहा है कि अगर किसानों के हितैषी राहुल गांधी है तो उन्हें तुरंत जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने आना चाहिए। किसानों के साथ खड़े होकर किसानों के हक की लड़ाई लड़नी चाहिए। डल्लेवाल सीनियर किसान नेता हैं। मांगें पूरी होने तक मरणव्रत खत्म नहीं करेंगे। अंबाला के एसपी का इसी बीच एक बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि किसानों को बिना परमिशन के आगे नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी डल्लेवाल को लेकर कड़े आदेश जारी किए हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और केंद्र सरकार को कहा कि उन्हें तुरंत डॉक्टरी मदद दी जाए। उन्हें खाने को मजबूर न किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल की जिंदगी आंदोलन से ज्यादा जरूरी है। साथ में सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि किसान शांति बनाएं रखें और जगजीत सिंह डल्लेवाल पर किसी तरह का बलप्रयोग नहीं किया जाए। शंभू बॉर्डर खुलवाने को लेकर चल रहे केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिए।  वहीं पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी डल्लेवाल का मरणव्रत तुड़वाने के लिए याचिका दायर की गई है। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य की ओर से लगाई याचिका में कहा कि डल्लेवाल की हालत नाजुक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static