हाईकमान का हुड्डा खेमे को तगड़ा झटका, तंवर बने रहेंगे प्रदेश कांग्रेस के सरदार

1/6/2018 9:35:31 PM

दिल्ली/चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक फरमान के बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हलचल मच गई है। कांग्रेस आला कमान ने निर्देश जारी किया है कि प्रदेश संगठन में फिलहाल किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। इस फैसले से यह तय हो गया ​है कि अशोक तंवर ही अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया बने रहेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्वेदी द्वारा जारी एक पत्र में साफ लिखा गया है कि संगठन के चुनाव के बाद भी पार्टी के सभी प्रदेशाध्यक्ष अपने अपने पदों पर बने रहेंगे। अशोक के ​विपक्षियों को आलाकमान का यह आदेश रास नहीं आ रहा है। इस पत्र से सबसे बड़ा झटका हुड्डा खेमे को लगा है। हुड्डा और उनके करीबी कई बार तंवर विरोधी सुर छेड़ चुके हैं और आलाकमान से मुलाकात भी कर चुके लेकिन इसके बावजूद तंवर प्रदेश कांग्रेस में अपनी सरदारी बचाने में कामयाब रहे। वहीं सूत्रों की माने तो भूपेंद्र सिंह हुडडा इस निर्देश से नाखुश हैं। गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा और अशोक तंवर के बीच काफी समय से तनातनी चल रही है। बीते साल हुडडा के समर्थकों के साथ अशोक तंवर की हाथापाई तक हो गई थी, जिसमें उनके सिर पर गहरी चोट लग गई थी।