विदेश से लौटे राहुल गांधी, IPS पूरन कुमार के परिजनों से जल्द कर सकते हैं मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 02:25 PM (IST)

डेस्क : विदेश दौरे से लौटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही IPS पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी अगले एक-दो दिनों में पूरन कुमार के घर जाकर परिवार से संवेदना व्यक्त करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में आईपीएस वाई पूरन कुमार ने अपने चंडीगढ़ निवास पर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था।

वहीं बीजेपी सुप्रीमों मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हरियाणा राज्य में आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार, जिनकी पत्नी भी स्वंय हरियाणा की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, द्वारा जातिवादी शोषण व प्रताड़ना के कारण की गयी आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले की सख्त जांच होनी चाहिए। मायावती ने लिखा कि ऐसी घटनाओं से ख़ासकर उन लोगों को ज़रूर सीख लेनी चाहिये जो एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को आर्थिक स्थिति से जोड़ कर क्रीमी लेयर की बात करते हैं। हर स्तर पर जातिवादी शोषण, अत्याचार व उत्पीड़न लगातार जारी रहता है, जिसकी ताज़ा मिसाल हरियाणा की वर्तमान घटना है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static