पानीपत में राहुल गांधी की बड़ी जनसभा LIVE, कड़ाके की ठंड के बावजूद उमड़ा जनसैलाब

1/6/2023 4:12:37 PM

पानीपत : भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण के दौरान पानीपत में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। शहर के सेक्टर 13/17 स्थित हुडा ग्राउंड में राहुल गांधी को सुनने के लिए अलग-अलग जिलों से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पानीपत पहुंचे हैं। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, कुमारी सैलजा, किरण चौधरी और रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद हैं। बता दें कि यहां पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने यूपी बॉर्डर से शहर तक 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा की।

 

राहुल गांधी के संबोधन की बड़ी बातें 

 

  • राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन देने के लिए पानीपत के लोगों का धन्यवाद किया। 

  • जीएसटी और नोटबंदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, बोले- छोटे मजदूर को खत्म करने के हथियार हैं जीएसटी और नोटबंदी।

  • राहलु गांधी ने हरियाणा को बेरोजगारी में बताया चैंपियन। प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी को लेकर साधा निशाना। 

  • भारतीय सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना शुरू करने पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा। 

  • राहुल ने कहा कि जब अग्निवीर पर सवाल पूछता हूं तो सरकार कहती है कि मैं सेना का सम्मान नहीं करता। 

  • कृषि कानूनों को लेकर भी सरकार पर राहुल का जोरदार हमला, बोले- जिस प्रकार युवाओं के लिए सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई, उसी प्रकार किसानों के लिए काले कानून लागू करने की कोशिश की गई।

  • सरकार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि मुझे सरकार पूछती है कि भारत जोड़ो यात्रा से क्या कर रहे हो, तो मैंने उन्हें जवाब दिया कि आपके नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। 

  • राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य देश में फैल रही नफरत, लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ आम जनता की आवाज को मजबूत करना है।

  • गरीब मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर न्याय योजना की शुरूआत की जाएगी। इसके तहत गरीब मजदूरों के बैंक खातों में हर साल 72 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

Content Writer

Gourav Chouhan