राहुल गांधी को किसानों का कर्जा माफ करने की सद्बुद्धि पहले आनी थी: अनिल विज

1/10/2019 7:01:02 PM

अंबाला (अमन कपूर): सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्टर स्ट्रोक को कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा द्वारा हड़बड़ी में लाया विधेयक बताया गया। जिस पर बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अनिल विज ने पहल करते हुए पलटवार किया। कैबिनेट मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही गरीबों की भावना से खेला है। साथ ही इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि ‘ जो राहुल गाँधी को सदबुद्धि जो आज आ रही है जब दस साल से शासन में थे तक इनको नहीं आई, ऐसे थे तो तब कर देते सबका कर्जा माफ’

वहीं आप पार्टी द्वारा हरियाणा में 22 लाख बच्चों के घर जाकर शिक्षा स्थिति का हाल जानने के सवाल पर विज ने आप पार्टी की अपनी सियासत बताते हुए कहा कि ‘वो फेल पार्टी है और फेल मुख्यमंत्री है’। विज ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली भी फेल रहा, पंजाब भी फेल रहा, वहां से लोग इसे छोड़ छोड़ कर भाग रहे हैं।

Deepak Paul