Chandigarh आएंगे Rahul Gandhi, हरियाणा कांग्रेस के संगठन को लेकर होगी फाइनल बैठक

punjabkesari.in Thursday, May 29, 2025 - 02:10 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : काफी समय से चल रही कांग्रेस की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसका जिम्मा खुद राहुल गांधी ने अपने हाथों में ले लिया है। अब खबर ये आ रही है प्रदेश में जिलाध्यक्षाें की नियुक्ति के लिए पर्यवेक्षक (ऑर्ब्जवर) बनाए गये 21 नेताओं के साथ राहुल गांधी चंडीगढ़ में बैठक करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे लेकिन उसके पहले वह 1 या 2जून को चंडीगढ़ आएंगे। 

बताया जा रहा है कि राहुल की बैठक में पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा व रणदीप सिंह सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, जयप्रकाश ‘जेपी’, वरुण चौधरी, सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक पूरी तरह से संगठनात्मक चुनाव को लेकर होगी। इसीलिए बैठक में सभी 21 पर्यवेक्षकों को भी बुलाया गया है। 

11 वर्षों से नहीं बना संगठन

2014 में फूलचंद मुलाना की जगह डॉ. अशोक तंवर को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था। तंवर ने आते ही संगठन को भंग कर दिया था। वह करीब छह सालों तक प्रधान रहे, लेकिन संगठन का गठन नहीं कर सके। इसके बाद कुमारी सैलजा प्रदेशाध्यक्ष रहीं, लेकिन वह भी संगठन खड़ा नहीं कर सकीं। वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान भी जिला व ब्लाॅक अध्यक्षों के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर संगठन गठन की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन वह भी नाकाम रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static