राई स्पोर्ट्स स्कूल घोटाला: मुख्य सचिव ने शुरू की प्राथमिक जांच

6/6/2017 7:33:59 AM

चंडीगढ़ (पांडेय):सोनीपत के राई स्पोर्ट्स स्कूल घोटाले की जांच आखिरकार मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी ने शुरू ही कर दी। सोमवार को मुख्य सचिव ढेसी ने करीब 3 घंटे तक अपने दफ्तर में मामले से संबंधित कागजातों को खंगाला। इस दौरान मामले की शिकायतकर्ता स्कूल की निदेशक एवं आई.पी.एस. अधिकारी भारती अरोड़ा भी मौजूद थीं। 

बताया गया कि ढेसी ने भारती अरोड़ा से विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली और भारती ने मुख्य सचिव को सभी तथ्यों से अवगत करवाया। इस मामले में पिछले सप्ताह से महालेखाकार की टीम भी स्कूल का ऑडिट करने में जुटी हुई है। भारती ने मुख्य सचिव को बताया कि किस तरह से पूर्व की सरकार के दौरान स्कूल के वरिष्ठ कर्मियों ने घोटाला किया है और जब उनकी शिकायत की गई तो उन्होंने खुद को बचाने के लिए काऊंटर किया। 

भारती ने खेल मंत्री विज से की मुलाकात
सोमवार को मुख्य सचिव ढेसी से मुलाकात के बाद राई स्पोर्ट्स स्कूल की निदेशक एवं आई.पी.एस. अधिकारी भारती अरोड़ा ने खेल मंत्री अनिल विज से भी मुलाकात की। उन्होंने स्कूल की गतिविधियों के बारे में खेल मंत्री को अवगत करवाया। सूत्रों की मानें तो भारती ने खेल मंत्री से अन्य कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की।