मुख्यमंत्री उडनदस्ते व खाद्य एंव सुरक्षा विभाग की छापेमारी,  मिलावटी चीजें बेचने की थी शिकायत

6/21/2021 3:37:41 PM

टोहाना(सुशील):  मुख्यमंत्री उडनदस्ते व खाद्य एंव सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा शहर के रतिया रोड़ स्थित ग्रोवर डेयरी में छापेमारी की गई। इस दौरान अनेक दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भूमिगत हो गए। विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए दुकान से घी, दूध, दही व अन्य वस्तुओं के सैंपल लिए है जों जांच के लिए भेजे जांएगे। 

इस दौरान टीम ने डेयरी मालिक से लाइसेंस की मांग की है ताकि मामले की गहनता से जांच की जा सके। इस बारें में खाद्य एंव सुरक्षा विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि सीएम फलाईंग के पास मिलावटी घी, दूध व अन्य सामान बेचे जाने की शिकायते मिल रही थी जिसके तहत उनकी टीम ने रतिया रोड़ पर ग्रोवर डेयरी पर छापेमारी की है तथा यहां से सैंपल लिए जा रहे है। 

उन्होंने कहा कि गर्मी के सीजन में दुकानदार मुनाफा कमाने के लिए मिलावटी सामान बेचकर लोगों की सेहत से ख्खिलवाड़ करने का कार्य करते है जिन पर नकेल कसने के लिए यह अभियान रतिया में भी चलाया गया था इसी के तहत टोहाना में भी छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि जब तक लोग मिलावट करना बंद नही कर देंगे वे अपनी कार्यवाही को जारी रखेंगें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha