हलवाई के गोदाम पर छापेमारी, 11 घरेलू सिलेंडर जब्त कर खाद्य सामग्री के लिए सैम्पल (VIDEO)

7/28/2022 4:38:02 PM

सोहना (सतीश) : जैसे-जैसे तीज और रक्षाबधन का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है वैसे ही मार्किट में सिंथेटिक व मिलावटी मिठाईयों की बिक्री शुरु हो गई है। सोहना में बिकने वाली मिलावटी मिठाइयों को लेकर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने फूड एंड सप्लाई विभाग के साथ मिलकर सयुक्त रूप से सोहना के वार्ड नंबर 14 में स्थित  मिठाई बनाने वाले गोदाम पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान 11 घरेलू सिलेंडरों को जब्त करते हुए खोवा, मैदा, रिफाइंड, मीठी मठी और घेवर के सैम्पल भी लिए गए है, जिनको जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगामी जांच अमल में लाई जाएगी।

वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक की मानें तो गोदाम मालिक के पास फूड सेफ्टी विभाग का कोई लाइसेंस नहीं है जिसको नोटिस दिया गया है जबकि खाद्य सामग्री बेचने व बनाने के लिए फ़ूड सेफ्टी विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाइसेंस नहीं लेने पर पांच साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। फूड सप्लाई इन्स्पेक्टर ने कहा है कि स्टाफ की कमी के चलते समय से सैम्पलिंग की प्रकिया नहीं हो पाती है, लेकिन त्यौहारी सीजन पर बिकने वाले मीठे जहर को लोग भले ही चटकारे लेकर खाते हो, लेकिन यह लोगों के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ भी है। अब ऐसे में देखना इस बात का होगा कि सरकार त्यौहारी सीजन पर बिकने वाले मीठे जहर पर पाबंदी लगाने के लिए सरकार की तरफ से किस तरह की पहल शुरु की जाती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana