हरियाणा में ईडी ने दी दस्तक, सोनीपत में शराब कारोबारी के ठिकानों पर चल रही छापेमारी

3/12/2024 2:41:50 PM

सोनीपत (सन्नी मलिक): हरियाणा में सियासी क्राइसिस के बीच एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशायल की टीम दस्तक दिया है। मंगलवार को सोनीपत जिले के गांव जाहरी में स्थित शराब की फैक्ट्री पर ईडी की टीम पहुंची। तीन गाड़ियों में करीब 12 से 13 ईडी के अधिकारी सवार थे। जिसके चलते चर्चाओं का महौल गर्म रहा । 

इस दौरान फैक्टरी के चप्पे चप्पे पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई और किसी को भी फैक्टरी के अंदर आने जाने की अनुमति नहीं दी गई।  बताया जा रहा है कि फ्रॉस्ट फाल्कन नाम की शराब फैक्टरी का मलिक राजेश कत्याल नाम का शराब कारोबारी है और उसके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक ये पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार ये छापेमारी क्यों की गई है। अभी तक ईडी की तरफ से छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal