हरियाणा: सरकार से समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक के घर दूसरी बार छापेमारी

2/26/2021 6:13:26 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा के महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर आज दूसरी बार आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। इससे पहले भी आयकर विभाग ने छापेमारी की थी, जिसकी प्रक्रिया 22 घंटे तक जारी रही। आज हो रही छापेमारी में रोहतक के डी-पार्क स्थित उनके प्लाट पर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह प्लॉट कुंडू ने महंगे दामों में खरीदा था।

गौरतलब है कि बीते दिन कुंडू की सास के घर समेत अन्य कई रिश्तेदारों के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। इसके अलावा बता दें कि महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने पिछले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा-जजपा सरकार को अपना समर्थन दिया था। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर उन्होंने अपना समर्थन वापस ले लिया है।

वहीं कुंडू ने पूर्व की भाजपा सरकार में सहकारिता मंत्री रहे मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जांच की मांग की थी। जिसके बाद पैदा हुए विवाद के चलते उन्होंने समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam