रेलवे बुकिंग कार्यालय में लग रही यात्रियों की भीड़, 10% टिकटों की हो रही रिजर्वेशन, 90 % कैंसिल

5/30/2020 10:09:01 AM

सोनीपत : 1 जून से ट्रेनें चलने की सूचना मिलने के बाद रेलवे बुकिंग कार्यालय में लगातार यात्रियों की भीड़ जमा होना शुरु हो गई है। शुक्रवार को बुकिंग कार्यालय में यात्रियों की भीड़ देखी गई। बुकिंग घर में जहां 10 प्रतिशत टिकटों की रिजर्वेशन हुई तो वहीं 90 प्रतिशत कैंसिल हुई।    

जानकारी मुताबिक 1 जून से रेलवे ने देश में 200 ट्रेनें चलाने का फैसला किया था जिसके चलते सोनीपत रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 2 ट्रेनों को इनमें शामिल किया गया है। लॉकडाउन के चलते जहां उम्मीद थी कि बुकिंग कार्यालय में टिकट बुकिंग करवाने वाले यात्रियों की भीड़ लगेगी। बुकिंग कार्यालय में टिकट खिड़कियों पर लगने वाली यात्रियों की भीड़ की बात करें तो उनमें 10 प्रतिशत ही ऐसे यात्री हैं जो रिजर्वेशन करवा रहे हैं, वहीं 90 प्रतिशत ऐसे हैं जो टिकट कैंसिल करवा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि जिन श्रमिकों ने कुछ दिन पहले अपने घर जाने के लिए टिकट बुक करवाई थी वे अब काम-धंधे चालू होने के चलते टिकट रद्द करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। 

 

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)

Edited By

Manisha rana